सोमवार को उत्तराखंड नहीं पहुंच पाया शहीद (martyr) दिनेश का पार्थिव शरीर, सेना के जवानों ने श्रीनगर में सलामी देकर किया विदा..
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद (martyr) हुए देश के वीर सपूत लांस नायक दिनेश सिंह गैडा का पार्थिव शरीर सोमवार को अपरिहार्य कारणों से उनके घर नहीं पहुंच सका। सैन्य सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कश्मीर में मौसम खराब होने की वजह से सेना का हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। इससे पहले हंदवाड़ा में शहीद हुए पांचों जवानों को सेना ने श्रीनगर में सलामी देकर आखिरी विदाई दी। बताया गया है कि सोमवार देर शाम तक दिनेश का पार्थिव शरीर बरेली भी नहीं पहुंच पाया था। आज यदि मौसम ने साथ दिया तो शहीद का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से स्थानीय गरूड़ाबांज हेलीपैड तक लाया जाएगा। लेकिन आज भी मौसम के खराब होने की स्थिति में शहीद दिनेश के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सेना सड़क मार्ग का सहारा लेगी। विदित हो कि राज्य के अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह बीते शनिवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज के साथ अन्य दो जवानों सहित शहीद हो गया था।
दिनभर इंतजार करते रहे दिनेश के परिजन, पूर्व सांसद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री दी माता-पिता को सांत्वना:-
बता दें कि पहले शहीद (martyr) दिनेश के पार्थिव शरीर के बीते सोमवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना थी परंतु सेना के अधिकारियों से कोई सम्पर्क ना हो पाने के कारण परिजन देर शाम तक दिनेश के पार्थिव शरीर के आने की राह तकते रहे। उत्तराखण्ड सरकार की ओर से जहां राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो वहीं पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए अल्मोड़ा से सिख रेजीमेंट की एक टुकड़ी भी दोपहर से गुरुड़ाबांज पहुंची हुई है। शिक्षा मंत्री के साथ पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शहीद के माता-पिता को सांत्वना दी। परिजनों को सांत्वना देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर पल खड़ी हैं।