Vinod bhandari martyr tehri garhwal: तीन माह की बेटी और 4 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, नायक विनोद सिंह हुए कठुआ आतंकवादी हमले में शहीद, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर…..
Naik Vinod Singh Bhandari kathua terrorist attack: गौरतलब हो कि सोमवार दोपहर को कठुआ (Kathua Encounter) जिले से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव मे जब 22 गढ़वाल राइफल्स सेना का वाहन इलाके में गश्त पर था जिसमें 10 जवान सवार थे तभी आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया इसके बाद सेना के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की जिसके कारण उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। जिनमें से एक राजधानी देहरादून के रहने वाले विनोद सिंह भंडारी भी शामिल थे जिन्होंने देश की हिफाजत करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह भी पढ़ें- कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के पांच जवान शहीद, देश प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर
saheed vinod bhandari tehri garhwal kathua terror attack बता दें 33 वर्षीय शहीद नायक विनोद सिंह भंडारी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे। जिनके पिता वीर सिंह भंडारी भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। विनोद सिंह परिवार में तीन बहनों के इकलौते भाई थे। जो करीब 8 साल पहले टिहरी से विस्थापित होकर देहरादून के डोईवाला भानियावाला के अठूरवाला के निवासी थे।
बताया गया है कि शहीद नायक विनोद सिंह भंडारी 3 महीने पहले बेटी के जन्म के समय पर घर आए थे लेकिन उन्हें कहा मालूम था की यह उनकी अपनी नन्हीं बेटी के साथ अंतिम मुलाकात होने वाली है। इतना ही नहीं विनोद सिंह अपनी पत्नी नीमा देवी और माता शशि देवी समेत अपने चार वर्षीय पुत्र को रोता हुआ छोड़कर चले गए। परिजनों को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है उनका कहना है कि उनके बेटे ने अपना धर्म निभाया है लेकिन उससे बिछड़ने की पीड़ा भी परिजनों के चेहरे पर साफ झलक रही है। वहीं उनकी शहादत से पूरे देश प्रदेश में मातम छाया हुआ है। उत्तराखंड के पांचो शहीदों के पार्थिव शरीर पठानकोट से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट ले जा रहे हैं। Naik Vinod Singh Bhandari kathua terrorist attack