Dehradun:मां से नाराज़ होकर लापता हुए दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम..
राज्य के देहरादून(Dehradun) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) में पढ़ने वाले एमबीबीएस के एक छात्र ने ट्रैन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि मृतक युवक रविवार को अपनी मां से किसी बात पर नाराज़ होकर एकाएक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिली तो युवक की मां ने नजदीकी थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच पुलिस को उसके ट्रेन के आगे कूदने की सूचना मिली। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि छात्र के आत्महत्या करने का वास्तविक कारण भले ही कुछ भी रहा हो परन्तु इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आजकल के बच्चे माता-पिता की छोटी सी डांट को भी सहन नहीं कर पाते और छोटी-छोटी बातों पर ही नासमझी वाला आत्मघाती कदम उठा लेते हैं जिसका खामियाजा उनके परिजनों को आजीवन भुगतना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: पहाड़ में दुःखद घटना मां ने बेटी को डांटा तो बेटी ने उफनती नदी में लगाई छलांग, लापता
मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था मृतक छात्र, पिता है जिला पंचायत सदस्य:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील निवासी दीपराज मार्तोलिया दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में एमबीबीएस का छात्र था। वर्तमान में वह अपनी मां पुष्पा मर्तोलिया, पिता जगत सिंह मर्तोलिया एवं बहन के साथ देहरादून के लाईन नंबर 9 पथरीबाग थाना पटेलनगर में रहता था। बताया गया है कि बीते रविवार को दीपराज अपनी मां से किसी बात पर नाराज़ होकर अचानक कहीं चले गया था। काफी खोजबीन के बाद दीपराज की मां ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लच्छीवाला फ्लाईओवर से आगे रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात युवक के ट्रैन की चपेट में आ गया है। छानबीन करने पर उसकी पहचान दीपराज के रूप में हुई और पता चला कि उसने जानबूझकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक दीपराज की आत्महत्या का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है परन्तु पुलिस का अनुमान है कि मां से नाराज़ होने पर ही दीपराज ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। बता दें कि दीपराज के पिता जगत मर्तोलिया जिला पंचायत सदस्य है। जवान बेटे की अकस्मात मौत की सूचना से जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है वहीं दीपराज की बहन और मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: परिजनों के फेसबुक चलाने से मना करने पर किशोरी ने नदी में लगा दी छलांग