पुणे से प्रवासियों को उत्तराखण्ड लेकर आ रही थी बस, मध्यप्रदेश के गुना में हुई दुर्घटनाग्रस्त(road accident)..
मध्यप्रदेश के गुना से एक दुखद हादसे की खबर आ रही है जहां बीते गुरुवार रात को उत्तराखण्ड वापस आ रहे प्रवासियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त(road accident) हो जाने से उसमें सवार सभी यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस, पुणे में रहने वाले प्रवासियों को उत्तराखंड ला रही थी, ये सभी प्रवासी राज्य के बागेश्वर जिले के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर से बागेश्वर में रहने वाले घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में से तीन व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- गुजरात से प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड पहुंची ट्रेन से 167 प्रवासी लापता, प्रशासन में हड़कंप
बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र के मूल निवासी बताए जा रहे हैं सभी, हायर सेंटर ग्वालियर रेफर, तीन घायलों की नहीं हुई पहचान:-
समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग महाराष्ट्र के पुणे से दो बसों में उत्तराखण्ड वापस आ रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बसें मध्यप्रदेश के गुना में पहुंची तो उनमें से एक बस के ट्राले से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें पुणे का बस चालक भी शामिल हैं। दुर्घटना (road accident) की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी बस में सवार लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को गुना के एक अस्पताल में पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया। घायलों में से बस चालक समेत चार की हालत नाज़ुक बताई गई है। घायलों में गरुड़ के जवणा स्टेट निवासी नंदन सिंह, ग्राम पईयां निवासी दिनेश परिहार, उनकी पत्नी विमला एवं बेटी रोशनी और लक्ष्मण परिहार, ग्राम कुलाब निवासी महेश सिंह एवं खड़क सिंह तथा ग्राम मैगडी स्टेट निवासी गिरीश सिंह बोरा शामिल हैं।