स्पेशल ट्रेन (special train) में सवार प्रवासियों के इतनी बड़ी संख्या में लापता होने से हड़कंप, लापता प्रवासियों को हरिद्वार के जिलाधिकारी ने दी चेतावनी..
राज्य के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, खबर है कि गुजरात के सूरत से उत्तराखण्ड के प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन (special train) में बैठे 167 प्रवासी लापता हो गए हैं। काफी खोजबीन के बाद भी इन प्रवासियों का पता ना चलने से शासन-प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना महामारी के दौर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का लापता होना समाज के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है। बताया गया है कि यह ट्रैन बीते मंगलवार की देर रात हरिद्वार पहुंची थी। प्रवासियों के लापता होने की खबर के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में आया है और लापता प्रवासियों की खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि यदि ये लापता लोग खुद सामने नहीं आते हैं तो इन्हें चिह्नित कर सभी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड की ऊंची चोटियों पर चढ़ा कोरोना, पहाड़ में मिला एक पोजिटिव मरीज, लोगों में दहशत
सूरत से स्पेशल ट्रेन (special train) में बैठे थे 1340 लोग, हरिद्वार में उतरे केवल 1173:-
एक प्रतिष्ठित अखबार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत से बीते मंगलवार रात हरिद्वार पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1173 लोग रेलवे स्टेशन पर उतरे जबकि सूरत से ट्रेन में 1340 लोगों के सवार होने की बात कही गई थी। इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के लापता होने से हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा सूरत के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया परन्तु वे अपनी बात पर अडिग रहे। जिसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन अनुमान लगा रहा है कि या तो ट्रेन रास्ते में कहीं रुकी है या फिर इसकी गति धीमी होने के दौरान लोग उतरे हैं। बहरहाल वास्तव में सच्चाई क्या है ये तो जिला प्रशासन की जांच में ही पता चलेगा परंतु फिलहाल तो प्रशासन के साथ ही रेलवे का कोई अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :बैरियर से किया सील, पहाड़ में प्रवासियों को तभी मिलेगी एंट्री जब करेंगे क्वारंटीन