Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Mini gas agency scheme eandhan sakhi uttarakhand
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों के लिए शुरू हुई ईधन सखी योजना महिलाएं गैस रिफिल से कमाएंगी पैसा…

Eandhan Sakhi Scheme uttarakhand: ग्रामीण क्षेत्रों में गैस रिफिल कराने के लिए नहीं करना पड़ेगा अब लंबा इंतजार, मिनी गैस एजेंसी में ईंधन सखी देंगी भरा हुआ सिलेंडर….

Eandhan Sakhi Scheme uttarakhand
राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गैस सिलेंडर भराने में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल ग्रामीणों की इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने मिनी गैस एजेंसी योजना योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य सरकार मिनी गैस एजेंसी के माध्यम से ग्रामीणों को भरे हुए सिलेंडर मुहैया कराने जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इस मिनी गैस एजेंसी का संचालन स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा किया जाएगा। जिन्हें न केवल ईंधन सखी के नाम से जाना जाएगा बल्कि प्रति सिलेंडर 20 रूपए का कमीशन देने के साथ ही गैस सिलेंडर की अन्य उपकरणों यथा बर्नर, चूल्हा, इसकी सर्विस, गैस पाइप, नए कनेक्शन देने, डीबीसी कनेक्शन पर भी इन महिलाओं को कंपनी की ओर से कमीशन दिया जाएगा। इतना ही नहीं गैस एजेंसी का प्रचार प्रसार करने पर एक हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के इन क्षेत्रों के डिग्री कॉलेज छात्र-छात्राओं को बस किराये में 50% की छूट ….

Uttarakhand Gas Connection
बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना राज्य के चार जिलों में योजना शुरू भी हो चुकी है। इसके लिए सरकार ने एचपी कंपनी से करार किया है। जिसके तहत एचपी कंपनी की ओर से इन महिलाओं को मिनी गैस एजेंसी संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक उत्तरकाशी की 40, टिहरी की 16 और हरिद्वार की पांच महिलाओं सहित कुल 61 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर ईधन सखी बनाया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा किए गए करार के तहत कंपनी को इन मिनी गैस एजेंसी केन्द्रों में हर वक्त पांच भरे हुए गैस सिलिंडर रखने होंगे। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों को अब जहां सिलिंडर रिफिल कराने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा वहीं उन्हें कई किमी दूर जाने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के अपर सचिव एवं आयुक्त आनंद स्वरूप का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के प्रमुख रूप से दो लक्ष्य है। इसके तहत जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर सुदूर क्षेत्रों में आसानी से गैस भी मुहैय्या कराई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस योजना को राज्य के अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Good News: LPG सिलेंडर पर बढ़ा दी गई है सब्सिडी आप भी उठाएं जल्द फायदा….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top