Uttarakhand: बीते एक माह से लापता फौजी (missing soldier) भजन सिंह आज हरिद्वार में मिले, परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य (Uttarakhand) के हरिद्वार जिले से आ रही है जहां बीते दिनों राजधानी देहरादून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ सेना की गढ़वाल राइफल्स का जवान भजन सिंह मिल गया है। भजन सिंह के परिजनों और दोस्तों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजनों के बीते एक माह से मुरझाए हुए चेहरे खिल उठे। शिवरात्रि के दिन भजन सिंह की सकुशल वापसी को भगवान शिव का आशीर्वाद बताते हुए परिजनों ने उन सभी शेयरकर्ताओं को धन्यवाद दिया है जिन्होंने बीते दिनों भजन सिंह के लापता होने की खबर शेयर की थी। बता दें कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात भजन सिंह इन दिनों छुट्टियों पर अपने घर आ रहे थे। बीते सात फरवरी को जैसे ही वह देहरादून आईएसबीटी पहुंचे तो एकाएक लापता (missing soldier) हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने भजन सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट आईएसबीटी पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। बावजूद इसके उनका बीते एक महीने से कोई पता नहीं चल पा रहा था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जम्मू-कश्मीर से छुट्टियों पर घर आ रहा गढ़वाल राइफल्स का जवान लापता..
बीते सात फरवरी को आईएसबीटी देहरादून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए थे भजन सिंह, पुलिस के साथ ही परिजन कर रहे थे तलाश:-
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी निवासी भजन सिंह भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में थी। बता दें कि भजन सिंह बीते तीन फरवरी को जम्मू-कश्मीर से छुट्टियां लेकर घर आने को निकले थे और सात फरवरी को सकुशल देहरादून पहुंचे थे। देहरादून आइएसबीटी के पास पहुंचकर उन्होंने परिजनों से बात भी की थी, लेकिन उसके बाद वह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले तो तो परिजनों ने थक-हारकर आईएसबीटी पुलिस चौकी में भजन सिंह की गुमशुदगी दर्ज करवाकर पुलिस की शरण ली थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खटीमा के आयुष पांडे का एनडीए नेवी विंग में चयन, देश में हासिल की 109वीं रैंक