Haldwani Ramnagar Dehradun route plan: हल्द्वानी देहरादून हाइवे हुआ बंद, पुलिस ने जारी किया नया रूट डायवर्ट प्लान….
Haldwani Ramnagar Dehradun route plan
राज्य में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं यातायात व्यवस्था भी धड़ाम हो गई है। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है। जी हां… अगर आप भी हल्द्वानी से रामनगर देहरादून की ओर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। दरअसल भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव से हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसको देखते हुए एहतियातन तौर पर इस मार्ग से वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। इस संबंध में नैनीताल पुलिस की ओर से नया रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। पुलिस ने आम जनमानस और वाहन चालकों से इसी रूट डायवर्जन प्लान के मुताबिक यात्रा करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से हल्द्वानी देहरादून हाईवे पर बने पुल के पिलर क्षतिग्रस्त यातायात बाधित रूट डायवर्ट
यह है नया रूट डायवर्जन प्लान, आज से यही से संचालित होंगे वाहन Haldwani dehradun highway route divert:-
👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले सभी चौपहिया वाहन वाया नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले सभी चौपहिया वाहन काशीपुर से वाया दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले सभी चौपहिया वाहन हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।
👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले सभी चौपहिया वाहन वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अगले दो दिनों के लिए इन जिलों में भारी अलर्ट जारी रहें सावधान!!