Connect with us
Employment linked incentive scheme ELI full process youth first job rs 15000 yojana
Image : सांकेतिक फोटो ( Job incentive scheme ELI Process)

देवभूमि दर्शन

ELI: लालकिले से PM मोदी ने युवाओं को दी थी सौगात जाने पूरी प्रक्रिया कैसे मिलेंगे 15000 ₹

Job incentive scheme ELI Process: केंद्र सरकार ने ELI स्कीम को दी मंजूरी, जाने क्या है ELI स्कीम, सरकार देगी पहली बार नौकरी करने वालों को 15 हज़ार..

Employment linked incentive scheme ELI full process youth first job rs 15000 yojana : पहली नौकरी पर युवाओं को सरकार देगी 15000 अतिरिक्त धनराशि… जी हां बीते शुक्रवार 15 अगस्त को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यही घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कि सरकार 15 अगस्त 2025 से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू करने जा रही है जिसके तहत सरकार की ओर से युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी मिलने के बाद 15,000 रुपए दिए जाएंगे। जिसके बाद से हर किसी के मन में यह सवाल उभर रहा था कि क्या ये महज कोरी घोषणा हैं। अगर वास्तव में ऐसी कोई योजना है तो 15000 रूपए कब कैसे और किसको मिलेंगी। आप इन सभी सवालों के जबाव इस खबर में मिलेंगे। 

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ में सरकारी योजना के तहत शुरू किया तेजपत्ता का स्वरोजगार आप भी जाने स्कीम

दरअसल केंद्र सरकार की ओर से रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन ELI ( Employment linked incentive scheme) को मंजूरी दी गई है जिसकी घोषणा केंद्रीय बजट 2024 25 में प्रधानमंत्री की पांच योजना पैकेज के हिस्से के रूप में की गई थी जिसका उद्देश्य 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार कौशल और आर्थिक अवसरों को सुविधाजनक बनाना है। इतना ही नहीं बल्कि इन पहलो के लिए संयुक्त बजट 2 करोड रुपए रखा गया है तथा इस योजना को 30 जुलाई 2027 तक चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य 3.5 करोड़ नौकरियो का सृजन करना है जिसका लाभ युवक उठा सकेंगे।

यह भी पढ़े :Uttarakhand: बेटियों को सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ईपीएफओ के साथ पहली बार रजिस्टर्ड कर्मचारियों को लक्षित करते हुए इस भाग में एक महीने के EPF वेतन में दो किस्तों में ₹15000 तक की धनराशि दी जाएगी इसके लिए ₹100000 तक के वेतन वाले कर्मचारी पात्र होंगे जबकि दूसरी योजना में सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार सृजन को शामिल किया जाएगा जिसमें विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जबकि ₹100000 तक के वेतन वाले कर्मचारियों के संबंध में प्रोत्साहन मिलेगा वहीं सरकार नियोक्ताओं को कम से कम 6 महीने तक निरंतर रोजगार वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए 2 साल तक ₹30000 प्रति माह प्रोत्साहन देगी ।

ELI योजना के लिए ऐसे करें आवेदन ( Employment linked incentive scheme) 

०ईपीएफओ रिकॉर्ड को ठीक से बनाए रखें (नए कर्मचारी का विवरण, वेतन, आदि)
०नियमित ईपीएफ रिटर्न दाखिल करें
०कर्मचारी प्रतिधारण प्रमाण प्रस्तुत करें (6 महीने के बाद)
०सरकार आपके पैन-लिंक्ड बिजनेस खाते में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करेगी

पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

यदि आप पहली बार नौकरी कर रहे हैं तो आपको ईपीएफओ के साथ रजिस्टर होना होगा जिसके लिए दो भागों में प्रोत्साहन के रूप में ₹15000 तक दिया जाएगा जबकि पंजीकृत ईपीएफओ नियोक्ता के साथ काम करने के लिए 7500 मिलेंगे और 12 महीने बाद 7500 की शेष राशि प्रदान की जाएगी जो आपको एक फाइनेंशियल पढ़ाई पूरी करने के बाद मिलेगी। बताते चले कंपनियों को नए कर्मचारियों को नियुक्त करने और उन्हें कम से कम 6 महीने तक रखने के लिए मासिक पुरस्कार मिलेगा।

ऐसे उठाए लाभ

पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफओ रजिस्टर्ड यूनिट में काम करना होगा और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के लिए आधार से जुड़ा UAN नंबर एक्टिव करना होगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!