पुष्कर धामी , कौशिक पहुंचे दिल्ली, रविवार की बैठक रद्द , 21 मार्च को होगा नए मुख्यमंत्री का ऐलान
Published on

By
सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक सोमवार 21 मार्च को राज्य के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है। इसी दिन भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होने की संभावना भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा जताई गई है। बताया गया है कि विधानमंडल दल की इसी बैठक में विधायकों द्वारा अपना नेता चुना जाएगा। जिसके बाद नए मुख्यमंत्री का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व विधानमंडल दल की यह बैठक रविवार 20 मार्च को आयोजित होने वाली थी, इसके लिए भाजपा के सभी निर्वाचित विधायकों को 20 मार्च को देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया है। परन्तु देर रात आलाकमान से बुलावा मिलने पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के दिल्ली रवाना होने से फिलहाल बैठक को स्थगित कर दिया गया है। अब यह बैठक सोमवार को होने की संभावना है। भाजपा आलाकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मीनाक्षी लेखी के भी सोमवार को ही देहरादून पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उन्हीं की देखरेख में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित होने की संभावना है। इसकी पुष्टि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने की है।
(Uttarakhand New CM 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड को मिल सकती है पहली महिला मुख्यमंत्री, ऋतु खंडूरी को दिल्ली से आया बुलावा
वहीं दूसरी ओर यह खबर भी मिल रही है कि नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह 22 या 23 मार्च को आयोजित हो सकता है। मुख्यमंत्री के साथ ही सभी 10-12 मंत्रियों को भी इसी दिन शपथ दिलाई जा सकती है। क्योंकि नई सरकार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्य में विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाना है ऐसे में विपक्षी दलों के सवालों के जवाब देने के आवश्यक है कि मंत्रीमंडल को तुरंत तैयार किया जाए। बताया गया है कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है।
Thal muwani max accident Pithoragarh news today: थल मुवानी मोटर मार्ग पर मुवानी क्षेत्र में हुए...
Pithoragarh max Accident today Thal muwani road: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, मुवानी में नदी में...
Haldwani City Bus Route : हल्द्वानी शहर में सिटी बस सेवा 21 जुलाई से होगी शुरू,...
chamoli latest news live today चमोली में दर्दनाक हादसा: ट्यूशन जाते वक्त गधेरे में डूबे पांच...
Chamoli School Girl News Bridge Issue Narayanbagar: उत्तराखंड की नन्हीं छात्रा की पुकार “स्कूल जाना है,...
missing Manoj Bisht died ghanghariya Chamoli news live: बीते 29 जून की रात घांघरिया से लापता...