उत्तराखण्ड संगीत जगत में जहाँ अनेक युवा गायक और गायिकाएं अपने कदम जमा रहे है , और एक अच्छा मुकाम पाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे है उसके बाद भी सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे प्रतियोगी माहौल में उभरकर आयी है टिहरी गढ़वाल निवासी अनिशा रांगड़। जी हां एक ऐसी युवा गायिका जिन्होंने बहुत कम समय में गढ़वाली गीतों के माध्यम से आज उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है और उनके प्रशंसको को उम्मीद भी है उनकी गायिकी से की वे इसे कायम भी रखेंगी। छल कपट से अपनी एक विशेष पहचान बनाने वाली युवा गायिका अनिशा रांगड़ जहाँ अनेक चैनलों से एक से एक सुपरहिट गीत दे चुकी है वही एक बार फिर निर्देशक मनीष चौहान के बीके संगीत से धमाकेदार गढ़वाली गीत बसंती लेकर आयी है जिसमे स्वर दिए है अनिशा रांगड़ और अनिल दुरियल ने। युवा गायक अनिल दूरियल ग्राम सुनार गॉव आरगढ़ चमियाला टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी है संगीत में बचपन से काफी रूचि रही और संगीत जगत में विगत दो वर्षो से काम कर रहे बता दे की पहली बार लोकगायिका मीना राणा के साथ उनकी एल्बम मेरी क्वाँरी निकली जो बहुत हिट रही
देवभूमि दर्शन से बातचीत में बिके संगीत के मालिक सुमित चौहान बताते है की गीत को को देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में शूट किया गया है। इस गीत में लड़का , लड़की को कहता है मेरी गाड़ी में बैठ तुझे पहाड़ घुमा लाता हूँ। बसे खाश बात तो ये है की गीत को मात्रा तीन दिन में 70 हजार व्यूज मिल चुके हैबिके संगीत से रिलीज ये खूबसूरत गीत आपको भी पसंद आया हो तो जरूर शेयर करेगीत में हर बार की तरह देवन्द्र नेगी की खूबसूरत कैमरा कोरियोग्राफी देखने को मिली है। बिके संगीत से रिलीज ये खूबसूरत गीत आपको भी पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे ।