Haldwani to delhi Volvo bus: रोडवेज यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, हल्द्वानी से दिल्ली के लिए हुई वोल्वो बस की शुरुआत….
Haldwani to delhi Volvo bus उत्तराखंड रोडवेज ने यात्रियों को एक नई सुविधा प्रदान करते हुए हल्द्वानी से दिल्ली के बीच वोल्वो बस सेवा शुरू की है। यह सेवा यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाने का प्रयास है जिसके चलते यात्रियों को एक उच्च स्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान होगा। इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने एक और वोल्वो बस को चलाने का निर्णय लिया है । अब हल्द्वानी से दिल्ली के लिए कुल तीन वाल्वो बसों का संचालन होगा।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: दून वाराणसी जनता एक्सप्रेस ट्रेन 5 अगस्त तक रद्द, इन दो ट्रेनों पर भी पड़ा असर
Delhi haldwani volvo bus बता दें उत्तराखंड रोडवेज ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है दरअसल डिपो हल्द्वानी की ओर से दिल्ली रूट पर एक और वोल्वो बस बीते बुधवार को संचालित की गई। जिसके चलते हल्द्वानी डिपो की दो और वोल्वो बसों के लिए रूट निर्धारण किया जा रहा है। इतना ही नहीं हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों द्वारा वोल्वो बसों की भारी डिमांड रहती है जिसके कारण पहले सिर्फ काठगोदाम डिपो के पास से ही वोल्वो बसे चलाई जाती थी लेकिन एक हफ्ते पहले ही हल्द्वानी डिपो को भी दो वोल्वो बसें मिली थी। इसके पश्चात बुधवार को कुल तीन बसे मिल गई है। जिनमें से अभी सिर्फ एक ही वोल्वो बस का संचालन किया जा रहा है जबकि अन्य दो बसों के लिए रूट निर्धारण किया जा रहा है। वोल्वो बसों के संचालन से यात्रियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही उनका सफर आसान और सुविधाजनक बन जाएगा।