उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर होंगी 10 हजार भर्तियां हो चुकी घोषणा…
By
uttarakhand health department vacancy: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा, भरे जाएंगे फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन के पद…
uttarakhand health department vacancy
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में 10 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एवं टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वर्ष 2024 में 132 दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा सचिव ने जारी किया कैलेंडर, देखें सूची
बताते चलें कि बीते गुरुवार को देहरादून के आईटीडीए सभा कर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग में आशा एएनएम नर्सिंग के अधिकांश पदों पर भर्ती की जा चुकी है जबकि अन्य संवर्ग के करीब 10000 पद खाली हैं। जिसमें रुद्रपुर पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में 2 हजार खाली पद भी शामिल हैं। लंबे समय से राज्य के बेरोजगार युवाओं द्वारा फार्मासिस्ट एवं टेक्नीशियन भर्ती की मांग की जा रही थी। जिसके बाद इन भर्तियों को भी नर्सेज भर्ती की तर्ज पर वरिष्ठता के आधार पर ही किया जाएगा। राज्य में लैब टेक्नीशियन के लगभग 977 पद खाली हैं ।जिनकी भर्ती जल्द ही की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में सरकारी विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए उनके रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष से 65 वर्ष कर दी जाएगी।