आदमखोर गुलदार ने 10 वर्षीय मासूम बच्चे को बनाया अपना निवाला (Guldar Attack), परिवार में कोहराम, घर का था इकलौता बेटा..
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इन क्षेत्रों से मानव-वन्य जीव संघर्ष की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। जिनमें कई बार ग्रामीणों को खुद के या अपने प्रियजनों के प्राणों से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने दस वर्षीय मासूम बच्चे को अपना निवाला (Guldar Attack) बना लिया। इस दर्दनाक घटना से जहां मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उनकी आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत के साथ ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में आदमखोर गुलदार ने खेत से घर आ रही 3 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट तहसील के ग्राम पंचायत पाली सिमलकोडा के लतराडी गांव में एक आदमखोर गुलदार ने 10 वर्षीय मासूम बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बताया गया है कि मंगलवार शाम को अर्जुन राम का दस वर्षीय पुत्र गोकुल राम अपनी छोटी बहन के साथ पास की ही दुकान से सामान लेने गया था। दोनों भाई-बहन सामान लेकर वापस घर पहुंचने ही वाले थे कि तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे आदमखोर गुलदार ने झपट्टा मार कर गोकुल पर हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता गुलदार उसे लेकर जंगल की ओर भाग गया। गोकुल की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे। काफी खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों को बच्चे का क्षत-विक्षत शव घटना स्थल से 300 मीटर दूरी पर मिला। बताते चलें कि मृतक परिवार का एकलौता बेटा था। गोकुल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया अपना निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव