Uttarakhand roadways employee strike: हल्द्वानी रोडवेज बस परिचालक की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग, 116 कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का एलान….
Uttarakhand roadways employee strike: गौरतलब हो कि बीते 4 जून को करीब 10:30 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की डिपो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई लेकिन रोडवेज के आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके चलते बस दुर्घटना के बाद घायल परिचालक मनीष कुमार को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मनीष की हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रामपुर जिला अस्पताल रेफर किया इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पाते ही वे रात में अस्पताल पहुंचे और मनीष को हायर सेंटर ले गए जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था लेकिन तभी 5 जून की सुबह 6:00 बजे इलाज के दौरान परिचालक की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद हल्द्वानी रोडवेज बस के 116 कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का एलान किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली जा रही रोडवेज बस का CNG रास्ते में खत्म यात्रियों की हुई बड़ी फजीहत….
uttarakhand roadways News Haldwani
बता दें हल्द्वानी डिपो बस परिचालक की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 28 जून से हल्द्वानी बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है इसके लिए यूनियन के 116 कर्मचारियों ने अवकाश भी ले लिया है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने चेतावनी दी है कि कारवाई होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं सुरेंद्र रावत ने कहा कि आरएम और एसएम को सरकारी गाड़ी मिली है जिसका इस्तेमाल विभागीय काम चेकिंग आदि में होता है लेकिन दोनों अधिकारी इस गाड़ी को अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल करते हैं। यूनियन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि अधिकारी परिचालक को सही समय से हायर सेंटर में भर्ती कराते तो उसकी जान बच सकती थी। कर्मचारियों के एक साथ अवकाश लेने से कई रूटों की बस सेवा प्रभावित रहने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड परिवहन निगम खरीदेगा पहाड़ों के लिए 130 नई रोडवेज बसें, जून में शुरू होगी डिलीवरी