Connect with us
alt="Ramnagar boy died due to current in uttarakhand"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: करंट लगने से 18 वर्षीय छात्र की मौत, हाल ही उप्तीर्ण की थी इंटर की परीक्षा

Ramnagar:घटना से क्षेत्र में शोक की लहर, मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..

राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर (Ramnagar) से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक 18 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र के अकस्मात निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छात्र की मां की आंखों से तो आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गमहीन माहौल में परिजनों द्वारा छात्र का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचना दिए कर दिया गया। बताया गया है कि छात्र ने अभी हाल में घोषित बोर्ड के परीक्षा परिणामों में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मृतक छात्र परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था उसके पिता का दो वर्ष पहले ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। मृतक की माता पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुकी है हैं तथा वर्तमान में वह सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान भी चलाती है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी की करंट लगने से मौत

मृतक छात्र ने हाल ही में उप्तीर्ण की थी बारहवीं की परीक्षा, मां रह चुकी है पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन चौड़ आंनद नगर की पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंती देवी पत्नी स्व• गिरीश टम्टा का सबसे बड़ा पुत्र रोहित टम्टा सोमवार रात को पंखा चला रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। तीन भाइयों में सबसे बड़े रोहित की चीख-पुकार सुनकर कमरे में आए परिजनों ने जब उसे करंट के झटके खाते देखा तो तुरंत मेन स्विच ऑफ कर दिया। करंट इतना तेज था कि स्विच ऑफ करते ही रोहित जमीन पर गश खाकर गिर पड़ा। इस दौरान करंट से वह बुरी तरह झुलस भी गया था। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर नजदीकी काशीपुर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रोहित ने अभी हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की थी। घटना का कारण छात्र का गीले हाथों से स्विच ऑन करना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना करंट की चपेट में आने से दो की मौत, लाइनमैन भी झुलसा

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!