उत्तराखण्ड से दिल्ली के लिए जल्द चलेंगी 190 नई रोडवेज बसें, आरामदायक होगा सफर
Uttarakhand Delhi roadways e bus इस संबंध में डॉक्टर श्रीवास्तव का कहना है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों को पत्र जारी कर बताया था कि उत्तराखंड हिमाचल पंजाब को 31 दिसंबर 2024 तक रोडवेज की अपनी बस सेवाओं को नए मानक के अनुसार बदलना होगा तथा 1 जनवरी से पुरानी बसें दिल्ली में नहीं घुस पाएंगी। वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली को रोजाना 541 बसे चलती है जिनमें से 162 बसे पर्यावरण के मानक को पूरा करती है। ऐसे में प्रदेश को 31 दिसंबर तक 379 बसों का इंतजाम करना होगा। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज इस साल के अंत तक 230 बसो का इंतजाम कर सकता है जिनमें से 130 बसे जल्द आ रही है। दरअसल 30 बसे अनुबंध पर ली जा रही हैं और 70 बसो के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके बावजूद 149 और बसो की जरूरत होगी। इन बसों के चलने से यात्रियों की यात्रा में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टरो का होगा सत्यापन, CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर