Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Delhi roadways new CNG electric e bus
सांकेतिक फोटो Uttarakhand Delhi roadways bus

UTTARAKHAND ROADWAYS

देहरादून

उत्तराखण्ड से दिल्ली के लिए जल्द चलेंगी 190 न‌ई रोडवेज बसें, आरामदायक होगा सफर

Uttarakhand Delhi roadways bus : उत्तराखंड रोडवेज 190 नई बसों को करेगा संचालित, यात्रा होगी सुलभ…..

Uttarakhand Delhi roadways bus : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण मानकों पर खरी ना उतरने वाली बसों पर रोक लगाई जा रही है जिसके चलते उत्तराखंड रोडवेज की 190 बसों को शामिल करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत उन बसों को हटा दिया जाएगा जो प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतर रही है इस फैसले का उद्देश्य राजधानी में यातायात को अधिक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है जिसके लिए नई बसों को शामिल कर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। इन बसों के संचालन से यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक बन सकेगी जिसमें यात्रियों को बेहतर सेवा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के लिए चलती रहेगी उत्तराखण्ड रोडवेज, जल्द शुरू होगा 70 CNG बसों का संचालन

Uttarakhand Delhi roadways CNG bus
बता दें उत्तराखंड रोडवेज 190 नई बसों को संचालित करने की योजना बना रहा है जो प्रदूषण मानकों पर खरी न उतरने वाली बसो की दिल्ली एनसीआर में एंट्री पर लगने जा रही रोक की जगह पर इसकी व्यवस्था कर रहा है। जिसके लिए बीते शुक्रवार को रोडवेज के एमडी डॉ.आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 31 दिसंबर तक बस खरीद ली जाएगी लेकिन प्रदूषण की वजह से दिल्ली में दूसरे राज्यों के वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी हालांकि उत्तराखंड की रोडवेज बसों को दिल्ली एनसीआर में एंट्री की छूट मिल गई है। बताते चलें उत्तराखंड सामान्य श्रेणी की दिल्ली रूट पर चलने वाली 379 बसे 31 दिसंबर तक बेरोकटोक चलती रहेंगी जबकि 1 जनवरी को 190 पुरानी बसें हटाकर सीएनजी इलेक्ट्रिक या bs6 मॉडल की नई बसें लगानी होगी। शेष 189 बसों को 31 मार्च 2025 तक हटाने की योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड से पंजाब का सफर हुआ महंगा, रोडवेज बसों के किराए में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी

Uttarakhand Delhi roadways e bus इस संबंध में डॉक्टर श्रीवास्तव का कहना है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों को पत्र जारी कर बताया था कि उत्तराखंड हिमाचल पंजाब को 31 दिसंबर 2024 तक रोडवेज की अपनी बस सेवाओं को नए मानक के अनुसार बदलना होगा तथा 1 जनवरी से पुरानी बसें दिल्ली में नहीं घुस पाएंगी। वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली को रोजाना 541 बसे चलती है जिनमें से 162 बसे पर्यावरण के मानक को पूरा करती है। ऐसे में प्रदेश को 31 दिसंबर तक 379 बसों का इंतजाम करना होगा। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज इस साल के अंत तक 230 बसो का इंतजाम कर सकता है जिनमें से 130 बसे जल्द आ रही है। दरअसल 30 बसे अनुबंध पर ली जा रही हैं और 70 बसो के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके बावजूद 149 और बसो की जरूरत होगी। इन बसों के चलने से यात्रियों की यात्रा में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टरो का होगा सत्यापन, CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top