उत्तराखण्ड : कोरोना के चलते लॉकडाउन के उल्लघंन में 191 लोग गिरफ्तार,आप भी रहे सावधान
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इन दिनों लगभग पूरे देश में लाॅकडाउन लागू कर दिया गया है। जो देवभूमि उत्तराखंड में भी लागू हैं लेकिन राज्य में पहले दिन लाॅकडाउन का असर लगभग मिला जुला रहा। राज्य के लगभग सभी जिलों से लोगों द्वारा भारी संख्या में एकत्रित होकर लाॅकडाउन का सीधा-सीधा उल्लघंन करने के समाचार प्राप्त हुए। सोमवार सुबह की लाॅकडाउन के उल्लघंन की तस्वीरें देखकर मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी सख्ते में आ गए। आपाधापी में मीटिंगों का दौर शुरू हुआ जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रशासन को लाॅकडाउन में थोड़ी सख्ती बरतने के मौखिक आदेश भी दे दिए। जिसके बाद लगभग सभी जिलों में पुलिस प्रशासन सड़कों पर नजर आया तब जाकर कहीं बाहर टहलते हुए लोग अपने घरों में बैठे। लेकिन इस सब में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार शाम तक पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वाले कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई एवं करीब 195 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शाम होते होते मुख्यमंत्री ने भी लाॅकडाउन में सख्ती बरतने के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें के खुलने का समय निर्धारित कर दिया। जिसके बाद आज सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें यथा फल-सब्जी, राशन, आदि सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली। यहां तक कि पूरे प्रदेश में बैंक और एटीएम भी इसी समय खुलें और दस बजे बाद आज पुलिस पूरी तरह मैदान में उतर गई।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में फंसे उत्तराखण्ड के सैकड़ों युवाओं को सीएम ने ट्वीट कर दिए निर्देश.. बस पैनिक ना हो
195 लोग हुए गिरफ्तार, अफवाहें फैलाने पर भी कई लोगों पर मुकदमे दर्ज:- दोपहर बाद सीएम की सख्ती के आदेश के बाद पुलिस ने लोगों पर कड़ी कार्रवाई की। राजधानी देहरादून में जहां पुलिस द्वारा 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया तो टिहरी जिले की मुनिकीरेती पुलिस ने भी 56 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चमोली जिले के गोपेश्वर से भी 15 लोगों की गिरफ्तारी के समाचार प्राप्त हुए हैं। हालांकि सभी को बाद में पुलिस द्वारा अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। परंतु इससे राज्य के अन्य लोगों को भी एक सबक मिल गया। वहीं दूसरी ओर अफवाह फ़ैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की। प्रदेश के हरिद्वार जिले में जहां कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में दो पर केस दर्ज किया गया वहीं रूदपुर एवं टनकपुर में भी अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बताया गया है कि टनकपुर में एक महिला द्वारा अपवाह फैला कर जनता को गुमराह किया गया था। हरिद्वार जिले से यह भी खबर मिली है कि वहां अंतिम संस्कार करने आये दो युवकों ने उनकी कार रोकने पर पुलिस को सरेराह पीट दिया।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ जनता कर्फ्यू तक रही शांति.. आज उत्तराखण्ड लाॅकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए लोग