Haldwani bike accident today: नैनीताल रोड पर भीषण हादसा: शादी में जा रहे दो युवकों की मौके पर मौत, तेज रफ्तार बनी कारण…
Haldwani bike accident today: राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल हल्द्वानी नैनीताल रोड एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बनी है। जहां पालीशीट के पास बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार उनकी ज़िंदगी की आखिरी रफ्तार बन गई।
यह भी पढ़ें- परिवार के 7 लोगों की खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा पड़ोसियों ने बयां की कहानी कई राज खुले
Haldwani accident news today जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रोहित कुमार निवासी ग्राम रामपुर पाटकोट और 19 वर्षीय विवेक आर्या निवासी ग्राम रतखाल, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। दोनों छोई गांव स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यरत थे, जहां रोहित शेफ के पद पर कार्यरत था और विवेक सहकर्मी था।
तेज़ रफ्तार बाइक ने ली जान, बच नहीं पाई जिंदगी
रात के वक्त जब दोनों युवक बाइक से काठगोदाम स्थित विवाह समारोह में जा रहे थे, तभी पालीशीट के समीप उनकी बाइक असंतुलित होकर एक पीपल के पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहगीरों ने उन्हें तुरंत एसटीएच पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Khatima news: खटीमा पति ने जंगल में घोंटा पत्नी का गला, डीजल छिड़ककर जलाया शव
पुलिस जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे haldwani kathgodam marriage bike accident:-
हादसे की सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में बाइक की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: मोबाइल चलाने से मना करने पर बेटे ने अपने पिता को मार दी गोली