दो सौ करोड़ की शाही शादी के बाद 235 क्विंटल कूड़ा, हाईकोर्ट से फटकार गुप्ता बंधु करेंगे भुगतान
उत्तराखण्ड के औली में 200 करोड़ की शाही शादी तो जरूर अपने पुरे शाही अंदाज में सम्पन्न हुई लेकिन शादी के बाद 235 क्विंटल कूड़े को साफ करने में नगर पालिका की टीम के पसीने भी छूट गए। नगर पालिका जोशीमठ ने कूड़ा निस्तारण का कार्य भी शुरू कर दिया है। 13 जून से अभी तक औली से 235 क्विंटल कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। इस कार्य में पालिका के 20 कर्मचारियों के अलावा कुछ श्रमिक भी लगाए गए हैं। सबसे खाश बात तो ये है की उद्योगपति गुप्ता परिवार ने यहां नगर निगम में 54,000 रुपये भी जमा किए हैं और सफाई की पूरी लागत का भुगतान करने के लिए भी सहमत हो गए हैं। लेकिन बता दे की अब औली को शादी से हुए नफा नुकसान पर टिकी निगाहें औली में शाही शादी समारोह संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें आयोजन से औली को हुए नफा-नुकसान पर टिकी हुई हैं। जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।
सात जुलाई तक रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंप दी जाएगी : गौरतलब है की उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत और शशांक की शादी समारोह 19 से 22 जून तक चली जिसमे बॉलीवुड के कई सेलेब्स से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक शामिल रहे। लेकिन शादी के बाद सरदर्द बनी तो 235 क्विंटल कूड़ा जिसके लिए चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सात जुलाई को हाई कोर्ट में सौंपनी है। जिलाधिकारी ने कहा कि शादी समारोह की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट तैयार की गई है। ड्रोन से लेकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से शादी समारोह पर नजर रखी गई। सात जुलाई तक रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंप दी जाएगी। औली में विवाह समारोह को लेकर विवाद भी हुआ और मामला हाई कोर्ट पहुंचा। इस पूरे मामले पर चमोली प्रशासन हाई कोर्ट को रिपोर्ट भी देगा। इसके साथ ही अभी पूरी सफाई में एक दो दिन का वक्त और लगेगा।