uttarakhand:उत्तराखंड में सामने आया कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला, दुबई से आए 21 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि…
लाॅकडाउन के बीच आज राज्यवासियों के लिए एक दुखद खबर आ रही है। खबर है कि राज्य में फिर से एक कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। बताया गया है कि राज्य का एक 21 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। यह युवक 18 मार्च को दुबई से वापस लौटा था और विगत 26 मार्च को बुखार की शिकायत बताकर चंद्रैश अस्पताल में भर्ती हुआ था। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार उक्त संक्रमित युवक देहरादून जिले का रहने वाला है। जहां से चिकित्सकों द्वारा उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और आज उसकी जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। संक्रमित युवक का घर पर ही आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। बताते चलें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का छठा मामला है जिसमें जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इससे पहले राज्य में पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें तीन आईएफएस ट्रैनी एवं कोटद्वार के एक 26 वर्षीय युवक के साथ ही एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। हालांकि उत्तराखण्ड के लिए यह अच्छी खबर है कि उसके तीन कोरोना संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और तीनों की बीते शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में निगेटिव आई है। जिसके बाद बीते रोज उनमें से उस आईएफएस ट्रैनी अफसर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इस तरह अब राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या फिर से पांच हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के एक विधायक ऐसे भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देंगे अपने दो साल का वेतन