Uttarakhand IAS PCS Transfer: उत्तराखण्ड शासन ने जारी की तबादला सूची, छः जिलों को मिले नए डिप्टी कलेक्टर….
Uttarakhand IAS PCS Transfer: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड शासन ने बुधवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। उत्तराखण्ड शासन की ओर से जारी तबादला सूची में 11 आईएएस समेत 25 अफसरों के कार्यभारों को बदल दिया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक देहरादून नगर निगम के आयुक्त मनुज गोयल को हटा दिया गया है। उनकी जगह पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को देहरादून नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया। इसके साथ ही IAS मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम विकास, IAS संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन, IAS वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, अभिनव शाह को सीडीओ चमोली तथा नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है ।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: चंपावत का पुष्कर भी 9 दिनों से फंसा है टनल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
इतना ही नहीं शासन ने प्रदेश के छः जिलों चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी जिलों में नए डिप्टी कलेक्टर तैनात किए हैं। पीसीएस राजकुमार पांडे डिप्टी कलेक्टर चमोली, पीसीएस रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, पीसीएस अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, IAS वरुणा अग्रवाल को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा, IAS अनामिका को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, IAS आशीष कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पीसीएस श्याम सिंह राणा को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। जबकि IAS दिनेश साशनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, IAS दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी एवं पीसीएस अशोक कुमार पांडे को सीडीओ नैनीताल बनाया गया है। बता दें 2 दिसंबर को नगरपालिकाओं और नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है , उससे पहले शासन ने यह तबादले किए हैं।
(Uttarakhand IAS PCS Transfer)
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी से आई अच्छी खबर, सुरक्षित है सभी 41 लोग कैमरे के भीतर कैद हुई तस्वीरें देखें video