Uttarakhand Jakhan river bridge: रिकार्ड 6 माह में बनकर तैयार हुआ पुल, इन दिनों चल रही है रोड सेफ्टी के साथ लोड टेस्टिंग…
देहरादून जिले से पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां.. रानीपोखरी में बहुचर्चित निर्माणाधीन जाखन पुल बनकर तैयार हो गया। बताया गया है कि इस पुल को आगामी 20 अगस्त से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 1964 में रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर बना यह पुल बीते वर्ष 27 अगस्त को भारी बारिश के कारण उफान पर आई जाखन नदी के तीव्र वेग को सहन नहीं कर पाया था और उसी वक्त पुल दो हिस्सों में टूटकर धराशाई हो गया था। जिसके बाद बीते 7 जनवरी को इसका पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जो अब अंतिम चरण में है। इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों रोड सेफ्टी के साथ लोड टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। तीन स्पान की टेस्टिंग हो चुकी है जबकि चार स्पान की टेस्टिंग इन दिनों चल रही है।
(Uttarakhand Jakhan river bridge)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीबाग पुल हुआ तैयार, 15 अगस्त से आसान हो जाएगा हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के रानीपोखरी में निर्माणाधीन जाखन पुल अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। हिमालयन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा महज 6 महीने में तैयार किए गए इस पुल के निर्माण में केंद्रीय सड़क निधि से 1618.55 लाख रुपये जबकि पुल के दोनों तरफ बनने वाली एप्रोच रोड के लिए राज्य योजना के तहत 342.56 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। पुल को समय पर तैयार करने के लिए कंपनी ने युद्धस्तर पर निर्माण कार्य शुरू किया था। इस संबंध में कंपनी के मैनेजर सुभाष चौहान का कहना है कि पुल का निर्माण समय से पूरा करने के लिए तीन-तीन शिफ्ट में कार्य किया गया। बता दें कि इस पुल की लंबाई 280 मीटर है जबकि इसके दोनों तरफ बनाई गई एप्रोच रोड की लंबाई 245 मीटर है। इसमें रानीपोखरी की तरफ से 79 मीटर जबकि देहरादून की तरफ से 166 मीटर एप्रोच रोड बनाई गई है।
(Uttarakhand Jakhan river bridge)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लोनिवि चीफ ने किया कुमाऊं दौरा, कहा जुलाई तक तैयार हो जाएं रानीबाग पुल