Nainital 360 Tower: 360° घूमता है यह टावर, 110 फीट की ऊंचाई से कराता है नैनीताल के साथ ही अल्मोड़ा और हिमालय की खूबसूरत वादियों का दीदार….
नैनीताल उत्तराखंड के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। यह पर्यटक स्थल हर साल सैलानियों से गुलजार रहता है। वैसे तो आप सब ने नैनीताल का आकर्षण केंद्र कहे जाने वाली नैनी लेक के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने नैनीताल के स्नो व्यू में स्थित माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क के तरफ गौर किया है। नहीं, तो चलिए हम आपको इससे रूबरू कराते हैं।
(Nainital 360 Tower)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी 1377 नर्सिंग अधिकारीयों की तैनाती
दरअसल नैनीताल के स्नो व्यू में माउंटेन मैजिक के नाम से प्रसिद्ध एक एडवेंचर पार्क मौजूद है। जहां से आप खूबसूरत नजारों के बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं और रोमांच के शौकीन है तो आपके लिए इस पार्क में कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स मौजूद हैं। साथ ही गो कार्टिंग, केबल साइकिल, जिप लाइन, बच्चों के लिए बंपिंग कार, बंजी जंपिंग, हेलीकॉप्टर के साथ-साथ 9D भी उपलब्ध है। लेकिन एडवेंचर पार्क का मुख्य आकर्षण यहां पर लगा हुआ 360 डिग्री टावर है। जी हां, यह टावर देश का पहला ऐसा टावर है जो लोगों को 110 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर नैनीताल, अल्मोड़ा के साथ-साथ हिमालय की मनमोहक वादियों का दीदार कराता है।
(Nainital 360 Tower)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुला 20 लाख नौकरियों का पिटारा सर्विस सेक्टर नीति हुई मंजूर…
बता दे 360 डिग्री टावर की राइड अत्यंत रोमांचक है। आप भी रोमांच से भरे इस राइड का लुप्त उठा सकते हैं। अगर आपको भी टावर की राइड करनी है तो आपको काउंटर से 250 रूपये का टिकट लेना होगा। जिसमें आपको 110 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर चारों तरफ की खूबसूरत नजारों का दीदार कराया जाएगा। इसके अलावा आप ड्रोन शॉट के साथ-साथ फोटो और वीडियो भी शूट करवा सकते हैं। तो आपका भी नैनीताल घूमने का प्लान है तो इस एडवेंचर पार्क में एक बार जरूर विजिट करे।
(Nainital 360 Tower)