Delhi uttarakhand Roadways bus: दीवाली पर होगा 53 अतिरिक्त बसों का संचालन, 5 नवंबर से 15 नवंबर तथा 22 से 28 नवंबर के बीच चलेंगी अतिरिक्त बसें….
Delhi uttarakhand Roadways bus
दिल्ली से उत्तराखंड आने जाने वाली यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां दिवाली के अवसर पर उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए रोडवेज की 53 अतिरिक्त बसों के संचालन की घोषणा की गई है। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
(Delhi uttarakhand Roadways bus)
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से जयपुर और धर्मशाला के लिए सीधी बस सेवा हुई शुरू देखें टाइम टेबल
बताते चलें कि वर्तमान में हरिद्वार, कोटद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, श्रीनगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, भवाली, हल्द्वानी, काशीपुर, काठगोदाम, रामनगर, रानीखेत, रुद्रपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, टनकपुर डिपो से दिल्ली के लिए 416 बसें चलती है। वही दीपावली त्योहार के अवसर पर दिल्ली से आने-जाने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने 53 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है।इन बसों का संचालन 5 नवंबर से 15 नवंबर तथा 22 से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा।
(Delhi uttarakhand Roadways bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन निगम के आए सख्त नियम बसों में ये खाद्य पदार्थ लाने पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने सभी मंडलीय और डिपो अधिकारियों को निर्देश दे दिए कि नवंबर माह में त्योहारों को देखते हुए अपनी -अपनी तैनाती वाली जगहों पर अधिक समय दें। डिपो के अधीन संचालित किसी भी बस सेवा को स्थगित ना किया जाए। इसके साथ ही बसों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। आईएसबीटी दिल्ली और स्टेशन प्रभारी समेत सभी डिपो सहायक महाप्रबंधक की जिम्मेदारी होगी कि स्टेशन से किसी भी बस में यात्रियों की संख्या कम ना हों।
(Delhi uttarakhand Roadways bus)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिल्ली के लिए नियमित रूप से चलती रहेंगी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें