BD Pandey Hospital nainital: खौलते पानी से झुलसी 6 साल की बच्ची के लिए बीडी पांडे अस्पताल बना देवदूत, अस्पताल उठा रहा बच्ची का पूरा खर्चा…..
BD Pandey Hospital nainital: नैनीताल जिले के बीडी पांडे अस्पताल के स्टाफ ने एक 6 साल की बच्ची के इलाज के लिए मानवता भरा सराहनीय कदम उठाया है। जिसके चलते खौलते पानी से झुलसी बच्ची का बीडी पांडे अस्पताल मे मुफ्त इलाज चल रहा है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जब चिकित्सा पेशेवर अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर मानवता के लिए कुछ करने का निर्णय लेते हैं तो वे वास्तव में समाज में एक बड़ा अंतर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : बच्ची का हाथ फसा पंप के अंदर पुलिस का जवान अपनी बाईक से ले गया अस्पताल
Nainital news Uttarakhand
बता दें मूल रूप से नेपाल की रहने वाली निर्मला पत्नी हरीश वर्तमान मे नैनीताल के हरिनगर मे अपने परिवार के साथ रहती है जहाँ पर फरवरी माह में शिवरात्रि के दिन उनकी 6 वर्षीय बेटी पर खौलता हुआ पानी गिर गया था। जिससे उसकी पीठ छाती और हाथ झुलस गए थे। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर वह दो माह तक आईसीयू में भर्ती रही। इस दौरान परिजनों ने अपनी जमा पूंजी और उधार के पैसों से बच्ची का इलाज करवाया लेकिन गर्मी बढ़ने और घाव में दिक्कत आने से बच्ची को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया जहां पर गरीबी के कारण परिजनों को 250 रुपए की पट्टी का खर्चा भी भारी पड़ रहा था लेकिन समाज सेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल उनकी मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने हर मदद का आश्वासन दिया है। वर्तमान में बच्ची की फिजियोथैरेपी भी निशुल्क हो रही है जिसके चलते बच्ची अभी ठीक है। यदि समय पर बच्ची के घाव नही भरे गए तो उसे इलाज के लिए दूसरी जगह भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- परीक्षा के लिए पहाड़ से दून आए युवाओं को कहीं नहीं मिली शरण तो सीओ सुयाल ने उठाया सबका खर्चा