Nainital snake bite news :आंगन में खेल रही 6 वर्षीय मासूम बच्ची को सांप ने डसा, हुई दर्दनाक मौत..
Nainital snake bite news उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून की बारिश के दौरान जहरीले सांपों का तांडव भी शुरू हो चुका है। जो रोजाना किसी न किसी को डस कर मौत के घाट उतार रहे है। विशेष कर ग्रामीण इलाकों में सांपों का खतरा अधिक मंडरा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर जहरीले सांप के डसने से एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की जिंदगी चली गई।
Ramnagar Snake Bite news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के ग्राम पंजाबपुर ढेला निवासी कुंदन अधिकारी की 6 वर्षीय मासूम बेटी रोशनी अधिकारी बीते शुक्रवार की रात घर के आंगन में खेल रही थी। तभी इस बीच आंगन में खेलने के दौरान अचानक से बच्ची के पैर में जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया जिसके चलते बच्ची दर्द से चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर परिजन तुरंत उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल के अलावा कई और अन्य स्थानों पर उपचार के लिए ले गए लेकिन तब तक बच्ची के पूरे शरीर में जहर फैल चुका था जिसके कारण उसकी जिंदगी चली गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू किया। यह कोई पहला मामला नहीं है पिछले तीन महिनों में सांप करीब 6 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार चुका है।