जंगल में बुरांश के पेड़ से लटका मिला शव, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया दहेज (Dowry) के लिए हत्या करने का आरोप
हमारी कानून व्यवस्था में भले ही दहेज (Dowry) लेना और देना अपराध हो परन्तु उत्तराखण्ड में आज भी दहेजलोभियों की कोई कमी नहीं है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन नवविवाहित महिलाएं दहेज हत्या की भेंट चढ़ती रहती है। आज फिर राज्य के बागेश्वर जिले से एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आ रहा है। जहां एक नवविवाहिता जंगल में बुरांश के पेड़ से लटकी मिली। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के ससुराल वालों ने जहां इसे आत्महत्या बताया है वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल घटनास्थल के चमोली जिले में आने के कारण अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिवार को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के बदियाकोट के कुवारी गांव निवासी बलवंत राय की 19 वर्षीय बेटी हिमांती देवी की शादी इसी साल बीते जनवरी माह में गरूड़ तहसील के हड़ाप गांव निवासी जसौद राम के बेटे उमेश राम के साथ हुई थी। बताया गया है कि बीते रविवार को हिमांती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतका का शव जंगल में बुरांश के पेड़ से लटका मिला। इस संबंध में मृतका के पिता बलवंत का कहना है कि हिमांती की शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। इसलिए उन्होंने बीते दिनों भी ससुराल वालों को पचास हजार रुपए नगद दिए थे परन्तु बावजूद इसके ससुराल वाले हिमांती को लगातार प्रताड़ित कर दहेज की मांग करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने दहेज के लिए न केवल हिमांती की हत्या कर दी बल्कि इसे महज आत्महत्या का मामला साबित करने के लिए उसके शव को जंगल में पेड़ से भी लटका दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी के सात माह बाद ही लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप