राज्य में मौसम का कहर जारी है। लगातार होती मूसलाधार बारिश से उफान में आए नदी नालों के आगोश में आकर कई ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। आज फिर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां आपदा प्रभावित दारमा क्षेत्र के उमचिया गांव में पुलिया पार करते समय एक महिला पैर फिसलने के कारण उफनाए नाले में बह गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता महिला की तलाश शुरू की परंतु काफी खोजबीन के बावजूद अभी तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। इस दुखद घटना से जहां लापता महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से दुखद खबर, नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, एक का शव बरामद दूसरा लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के आपदा प्रभावित तल्ला दारमा क्षेत्र के ग्राम सभा उमचिया के तीजम गांव निवासी जोज्ञानी देवी पत्नी सुंदर राम बीते शनिवार शाम को तीजम से वतन गांव को जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही जोज्ञानी रास्ते में नाले के ऊपर बनी अस्थाई पुलिया को पार कर रही थी तो एकाएक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नाले में गिर कर बह गई। महिला के नाले में बह जाने की सूचना मिलने पर रविवार को मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला की खोजबीन शुरू की परंतु अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। विदित हो कि इसी क्षेत्र में पांच दिन पूर्व जुम्मा गांव में भी एक बीस वर्षीय महिला पति के साथ अपने गांव जाते समय कूला गाड़ में बह गई थी। उस महिला का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अगले चार दिनों के लिए इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, हो सकती है मानसून की विदाई