Aakanksha Kharkwal Florida University: रिसर्च के लिए अमेरिका जाएंगी आकांक्षा खर्कवाल, फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में हुआ चयन, मिली 2 करोड़ की फेलोशिप….
राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य की होनहार बेटियों ने लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर अनेकों बार समूची देवभूमि को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसका अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले की रहने वाली आकांक्षा खर्कवाल की। बता दें कि पीएचडी की डिग्री हासिल करने के उपरांत समाजिक व्यवहार विषय के लिए आकांक्षा का व्यवहार संशोधन माडल, अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए चयनित हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी द्वारा आकांक्षा को रिसर्च के लिए दो करोड़ की फेलोशिप भी प्रदान की गई है। आकांक्षा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Aakanksha Kharkwal Florida University)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भिंगराड़ा के तेजस का एनडीए में चयन, RIMC की प्रवेश परीक्षा में मिला था चौथा स्थान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के खेतीखान क्षेत्र के ओलीगांव निवासी आकांक्षा खर्कवाल का चयन अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए हो गया है। बता दें कि आकांशा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा खेतीखान व हरिद्वार से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने पंतनगर विश्व विद्यालय से कृषि में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के पश्चात हाल ही में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना से पीएचडी की मानक उपाधि प्राप्त की है। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही आकांक्षा के पिता नीलांबर खर्कवाल जहां शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रवक्ता है वहीं उनकी मां ज्योति खर्कवाल जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की उपलब्धि से दोनों की खुशियां का ठिकाना नहीं है और उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Aakanksha Kharkwal Florida University)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गांव के सरकारी स्कूल से पढ़े शैलेंद्र का नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी में चयन