Aarti dhariyal Boxing championship: जालंधर में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता, आरती ने शानदार प्रदर्शन से किया कांस्य पदक अपने नाम…
Aarti dhariyal Boxing championship
उत्तराखंड के कई युवा खिलाड़ियों से आप सभी भली-भाँती परिचित होंगे जिन्होंने अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी होनहार युवा महिला खिलाड़ी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सर आरती धारियल की। जिन्होंने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की भूमिका ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अपने नाम किया स्वर्ण पदक बढ़ा प्रदेश का मान
Boxer Aarti dhariyal Almora
बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग जालंधर में किया गया। बताते चलें कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय के बॉक्सिंग खिलाड़ियों द्वारा नॉर्थ ईस्ट जोन की प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी । जिसके बाद आरती धारियाल समेत 5 अन्य महिला बॉक्सरों का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ था।आरती धारियाल ने अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की। जिसमें पहले मैच में आरती ने केवीपीयूएम की बॉक्सर सरबनी को तथा दूसरे मैच में सीडीएल विश्वविद्यालय की प्रतिभा तथा यूओकेके विश्वविद्यालय की निशा को हार का सामना करा कांस्य पदक अपने नाम किया।आरती के कांस्य पदक हासिल करने पर उनके कोच एवं साथी खिलाड़ियों से बधाईयां मिली तथा उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बागेश्वर की लता और डॉली ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक