USET exam result 2024: पिता चलाते हैं परचून की दुकान, अब्दुल रहमान ने बढ़ाया उनका मान….
USET exam result 2024
गौरतलब हो कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बीते बुधवार को उत्तराखंड-सेट यूएसईटी 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें कई युवाओं ने सफलता अर्जित की है। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें इस परीक्षा में सफलता मिली है । जी हां…. हम बात कर रहे हैं वर्तमान में उत्तराखंड के देहरादून जिले के दिलाराम चौक राजपुर रोड के पास रहने वाले अब्दुल रहमान की, अब्दुल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के अजीत सिंह नेगी ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश से प्राप्त करने के उपरांत श्री गुरु राम राय कॉलेज देहरादून उत्तराखंड से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उनके पिता मोहम्मद इस्लाम परचून की दुकान चलाते हैं जबकि उनकी मां फरजाना बेगम एक कुशल गृहिणी हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तरकाशी के विजय पंवार ने उत्तीर्ण की U Set परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान