Tanakpur Pithoragarh Road Accident: एसएसबी की बस को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 44 जवान थे सवार, चार जवान गंभीर रूप से घायल…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां एसएसबी जवानों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि यह भयावह हादसा उस समय हुआ जब एसएसबी की बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी जवानों को बस से बाहर निकालने के साथ ही गंभीर रूप से घायल चारों जवानों को उप जिला अस्पताल टनकपुर में भर्ती कराया। जहां से उनमें से एक जवान की नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में जा समाया वाहन चालक की मौत , SDRF टीम ने शव किया बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसएसबी पंचम वाहिनी की एक बस चम्पावत से टनकपुर आ रही थी। बताया गया है कि बस में 44 जवान सवार थे लेकिन जैसे ही बस सूखीढांग के पहुंची तो टनकपुर से चम्पावत की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक उसे भीषण टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 4 जवान प्रवीन कुमार पुत्र उमाशंकर, प्रेमा पुत्र उमर, संतोष कुमार पुत्र बिहारी शाह व आरून पुत्र फिरते गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चल्थी पुलिस ने तुरंत सभी को उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया जहां से प्रेमा पुत्र उमर के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। वो तो गनीमत रही कि ट्रक से टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस खाई की ओर नहीं पलटी अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जिसका परिणाम काफी भयावह होता
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से कुछ बड़े सपने लेकर एक्टिंग कोर्स करने गई पुणे, फंदे से झूला मिला शव