Pithoragarh scooty accident today : अनियंत्रित होकर सरयू नदी में समाई स्कूटी, एक युवती सुरक्षित, दूसरी चल रही लापता, सर्च अभियान जारी..
Pithoragarh scooty accident today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इन सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं जो वाकई में एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी समेत दो युवतियां नदी में जा गिरी जिसमें से एक युवती को झाड़ियों से सकुशल निकाल लिया गया जबकि दूसरी युवती लापता चल रही है।
Pithoragarh accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे पिथौरागढ़ जिले के बचेठी गांव की निवासी 26 वर्षीय किरन पुत्री स्वर्गीय कैलाश राम अपनी सहेली 23 वर्षीय संगीता पुत्री उमेद राम के साथ स्कूटी पर सवार होकर पिथौरागढ़ के हाटकालिका मंदिर गंगोलीहाट से अपने घर की ओर जा रही थी। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी सरयू पनार पुल के पास पहुँची तो पुल क्रॉस करने के बाद मोड पर अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों युवतियां स्कूटी समेत सरयू नदी में जा गिरी। हालांकि इस दौरान स्कूटी में बैठी संगीता छिटककर सड़क से नीचे झाड़ियों में फंस गई लेकिन किरन सड़क से करीब 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी। इस हादसे को घटित होता देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ पुलिस की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची और उन्होंने झाड़ी में फंसी संगीता को सकुशल बचा लिया। वहीं दूसरी ओर किरन का कुछ पता नही चला तो पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। काफी अंधेरा हो जाने के कारण सर्च अभियान रोका गया इसके पश्चात आज मंगलवार की सुबह फिर से पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अब तक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है।