Connect with us
Uttarakhand news: Aditi Aswal of rishikesh got her first job after advance digital marketing course. Aditi Aswal advance digital marketing

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की अदिति असवाल को सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग से मिली पहली जॉब

Aditi Aswal advance digital marketing: आनलाइन प्लेटफॉर्म सफलता से एडवांस डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने पैरों पर खड़ी हुई अदिति, दिल्ली में बतौर टेक्निकल कंटेंट राइटर मिली पहली नौकरी…

यदि आप भी डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम की मदद से अदिति असवाल की तरह कुछ ही महीनों में अपना करियर बना सकते हैं। आइए आज हम आपको अदिति असवाल की एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम की मदद से पहली जॉब प्राप्त करने के बारे में बताते हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाली अदिति असवाल ने अपनी सक्सेस स्टोरी में जानकारी दी कि इसी वर्ष मार्च 2023 में अदिति ने सफलता के इस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया ।जिसमे उन्हे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज मिलीं इसके साथ ही यदि किसी दिन क्लास छूट जाए तो रिकॉर्डेड सेशंस भी उपलब्ध कराये जाते थे। कोई टॉपिक समझ ना आने पर डाउट सेशन भी उपलब्ध कराए गए।
(Aditi Aswal advance digital marketing)
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के हिमांशु रावत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित

वही अदिति अमन कपूर का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहती है कि उन्होंने बहुत कठिन कॉसेप्ट्स को भी काफी सरलता से समझाया। वही प्लेसमेंट असिस्टेंस में गाइड करने के लिए वह प्रीति रावत और संचित खंडेलवाल का भी आभार व्यक्त करती हैं। सीईओ हिमांशु गौतम ने भी हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद अदिति ने इस कोर्स में डिजिटल मार्केटिंग के कई टूल्स सीखे, एसईओ, कंटेंट राइटिंग भी सीखी। जिस कारण अदिति को नोएडा की एक कंपनी स्विच2अस में पहली जॉब हासिल हुई है। जहां पर वह टेक्निकल कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं।
(Aditi Aswal advance digital marketing)

यह भी पढ़ें- पढ़ाई के दौरान तैयारी करे बन गई IAS अफसर लिखी सफलता की एक नई दास्तान…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!