Aditya Mehta India’s Dance Power:9XM टेलीविजन चैनल के बिगेस्ट टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज डांस पावर हुनर की है जरूरत’ में हुआ आदित्य का चयन, टॉप 15 की सूची में सम्मिलित होने वाले उत्तराखण्ड से एकमात्र प्रतिभागी है आदित्य….
Aditya Mehta India’s Dance Power
विषम भौगोलिक परिस्थितियों से घिरे उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य के अनेकों होनहार नौनिहालों ने इस बात को समय-समय पर सही साबित कर दिखाया है। जिनकी अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर मशहूर टीवी चैनल 9एक्सएम के रियलिटी शो में चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ धारचूला के हाट क्षेत्र के रहने वाले आदित्य मेहता की, जिनका चयन 9XM टेलीविजन चैनल के बिगेस्ट टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज डांस पावर हुनर की है जरूरत’ में हो गया है। आदित्य की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Aditya Mehta Dharchula Pithoragarh
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में आदित्य ने बताया कि उन्होंने यह अभूतपूर्व उपलब्धि टॉप 400 प्रतिभागियों में से टॉप 15 की सूची में सम्मिलित होकर हासिल की है। बता दें कि उनके पिता दिनेश मेहता एलजी कंपनी में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। आदित्य बताते हैं कि वह वर्ष 2019 से डांस सीख रहे हैं तथा उन्होंने टीवी रियलिटी शो की तैयारी वर्ष 2020 से शुरू की। बताते चलें कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते बीते दिनों मुम्बई में आयोजित हुए मेगा टीवी शूट के दौरान वह 400 प्रतिभागियों में से चयनित हुए हैं। आपको बता दें कि आदित्य, उत्तराखण्ड से इस रियलिटी शो में चयनित होने वाले एकमात्र प्रतिभागी है। इस रियलिटी शो में निर्णायक की भूमिका मास्टर मर्जी द्वारा निभाई गई।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग के अनिमेष चंद्रा का देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIFT में चयन, आप भी दें बधाई