रुद्रप्रयाग के अनिमेष चंद्रा का देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIFT में चयन, आप भी दें बधाई
By
Animesh Chandra Rudraprayag IIFT : अगस्त्यमुनि के अनिमेष चंद्रा का आईआईएफटी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी करने के लिए हुआ चयन, बढ़ाया परिजनों का मान…..
Animesh Chandra Rudraprayag IIFT : उत्तराखंड के होनहार युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहां के होनहार प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है खासकर पीसीएस जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में भी युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। जो वाकई में सरहाना के काबिल है। इसके अलावा कई युवाओं ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट प्रतिष्ठित संस्थानों से पीएचडी करने का उच्च मुकाम भी हासिल किया है। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के अनिमेष चंद्रा का आईआईएफटी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी करने के लिए चयन होने पर परिवार मे खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- हौंसले को सलाम: बागेश्वर की ममता कार्की ने 42 की उम्र में उत्तीर्ण की PCS परीक्षा बनी BDO
Animesh Chandra Agastyamuni Rudraprayag बता दें रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के निवासी अनिमेष चंद्र का चयन शोध कार्य के लिए दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय विदेश व्यापार (आईआईएफटी) में हुआ है जिसके चलते अब अनिमेष आईआईटीफ से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में पीएचडी करेंगे। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल नई दिल्ली में स्थित भारतीय विदेश व्यापार संस्थान देश के शीर्ष रैंकिंग विश्वविद्यालय में से एक है जो विदेश व्यापार में एमबीए एवं शोध कार्य हेतु जाना जाता है। अनिमेष अपनी प्रारंभिक शिक्षा अगस्त्यमुनि के ब्लूमिंग बड्स ग्रामर स्कूल से पूरी की है इसके पश्चात उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की जबकि उन्होंने बीएससी की डिग्री केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से हासिल की है। तत्पश्चात उन्होंने गाजियाबाद से एमबीए किया तथा कुछ समय बाद विभिन्न संस्थाओं में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया और तैयारी में जुट कर लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं दी।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के पंकज बने आइटीबीपी में सहायक कमांडेंट, बढ़ाया परिजनों का मान
बता दें कि वर्ष 2023 में अनिमेष ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईएफटी की प्रवेश परीक्षा पास की और आखिरकार साक्षात्कार के बाद उन्हें पीएचडी हेतु प्रवेश मिला। बताते चलें अनिमेष के पिता विनोद चंद्रा राजनीति में सक्रिय हैं और पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। जबकि उनके ताऊ भुवन चंद्रा भारतीय वन सेवा के बड़े अधिकारी पद से सेवानिवृत होकर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा अनिमेष की एक बुआ नन्दा चंद्रा उपशिक्षा अधिकारी से सेवानिवृत हैं जबकि दूसरी बुआ डॉ. माधुरी राजकीय महाविद्यालय जखोली में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। अनिमेष की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।