पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (Drinking Water Corporation) में कार्यरत थे मृतक सहायक अभियंता, मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम..
राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां एक सहायक अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक सहायक अभियंता का शव पुलिस को उनके आवास से बरामद हुआ। पुलिस विभाग की टीम एई के मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि मृतक सहायक अभियंता पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (Drinking Water Corporation) में कार्यरत थे और मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। चारों ओर स्थानीय लोग संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उनकी मौत की चर्चाएं कर रहे हैं। मृतक सहायक अभियंता अपने पीछे पत्नी और बेटी को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में डामरीकरण का वायरल विडियो देख CM तीरथ रावत ने की कार्रवाई, एई, जेई को किया सस्पेंड
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के मगलार निवासी हेम चंद्र बेलवाल पुत्र स्वर्गीय जय किशन बेलवाल पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती बागेश्वर जिले में थी। जहां वह पेयजल निगम कार्यालय परिसर स्थित आवास में रहते थे। बताया गया है कि बीते गुरुवार को पेयजल निगम कार्यालय द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि हेम चन्द्र काफी समय से न तो अपना दरवाजा खोल रहे हैं और ना ही कोई जबाव ही दे रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने जब सहायक अभियंता के आवास का दरवाजा तोड़ा तो वहां मौजूद लोगों के पांवों तले की जमीन ही खिसक गई। सहायक अभियंता अपने कमरे में मृत पड़े थे और उनकी नाक से खून भी निकल रहा था। संदिग्धावस्था में सहायक अभियंता की मौत होने के कारण पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हेम चन्द्र के सहयोगियों के मुताबिक वह बीते 30 मार्च को होली की छुट्टी के बाद अपने घर से लौटे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से सिडकुल में आया था काम करने और अब संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत