Uttarakhand Aanchal milk price: उत्तराखंड में आंचल दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर की हुई वृद्धि, जनता को एक बार फिर से लगा तगड़ा झटका…..
Uttarakhand Aanchal milk price गौरतलब हो बीते कुछ दिनों पहले अमूल दूध के साथ ही मदर डेयरी ने भी अपने दुग्ध पदार्थों के दामों में वृद्धि करके जनता को तगड़ा झटका दिया था इसी बीच लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगने वाला है क्योंकि अब अमूल दूध के बाद उत्तराखंड नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध के दामों में वृद्धि की है। जिसके चलते जनता की जेबें एक बार फिर से ढीली होने वाली है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल: लक्षिता ने अखबारों से तलाशी स्वरोजगार की राह, अब विदेशों में भी पहुंच रहे इनके उत्पाद
Aanchal milk price in uttarakhand
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले आंचल दूध की कीमतों में उत्तराखंड के नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ ने 10 जून से 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर जनता को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल बढ़े दामों के अनुसार ₹54 का स्टैंडर्ड दूध ग्राहकों को 56 रुपए का मिलेगा जबकि गाय के दूध पर भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि बाजारों में मदर डेयरी और अमूल दूध की बढ़ी कीमतों के बाद आंचल दूध के दामों में वृद्धि की गई है हालांकि अमूल और मदर डेयरी की तुलना में आंचल डेरी का दूध अभी भी सस्ता है। इसके अलावा पिछले महीने दूध उत्पादकों के दामों में भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी जिसकी भरपाई के लिए दूध के दामों में वृद्धि की गई। इतना ही नहीं नैनीताल दूध उत्पादन सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि लाल कुआं आंचल डेरी में अति आधुनिक नई तकनीकी से नए दूध प्लांट की स्थापना की जा रही है जिसके चलते प्लांट की कैपेसिटी रोजाना 1 लाख लीटर से अधिक पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।