Connect with us
Rishikesh uk14 vlogs bike accident
फोटो सोशल मीडिया Rishikesh uk14 vlogs bike accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Rishikesh bike accident: ऋषिकेश हादसे में चली गई तीन बहनों के इकलौते भाई की जिंदगी

Rishikesh uk14 vlogs bike accident : सड़क हादसे मे यूट्यूबर यश प्रजापति की मौत के बाद अब यश प्रजापति के साथी ऋषि कुशवाहा ने तोड़ा दम, हमेशा के लिए बिछड़ गया बहनों का इकलौता भाई ……

Rishikesh uk14 vlogs bike accident: गौरतलब हो कि बीते सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद हादसों भरा रहा जहाँ पर देहरादून के 6 दोस्तों की सड़क हादसे मे जिंदगी चली गई थी। वहीं दूसरी ओर योगनगरी ऋषिकेश के कैनाल रोड श्यामपुर के निवासी यूट्यूबर यश प्रजापति जो अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहे थे लेकिन तभी रामा पैलेस के पास पहुँचते ही यश की बाइक सामने से आ रही कार से अचानक भीड़ गई जिसमे यूट्यूब यश प्रजापति की हादसे मे मौत हो गई थी जबकि यश का दोस्त ऋषि कुशवाहा हादसे मे गम्भीर रूप से घायल हुआ था जिसका उपचार ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में चल रहा था लेकिन बीते मंगलवार की देर रात ऋषि कुशवाहा ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ।

यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: देहरादून हादसे पर बड़ा खुलासा दोस्तों की एक जिद बनी कारण

Rishikesh bike accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के योगनगरी ऋषिकेश शहर के कैनाल रोड के गुमानी वाला श्यामपुर के निवासी यूट्यूबर 26 वर्षीय यश प्रजापति अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर बीते सोमवार की रात करीब 11 बजे इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर किसी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक रामा पैलेस के सामने पहुँची तो सामने से आ रही कार से अचानक भिड गई। यह भिंडत इतनी जोरदार थी कि इसमें बाइक के परखच्चे तक उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा गम्भीर रूप सिंह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है लेकिन उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: एक साथ जली पांच दोस्तों की चिताएं, पीछे छोड़ गई क‌ई सवाल

वहीं बीते मंगलवार को नेहरू ग्राम इंदिरा नगर ऋषिकेश के निवासी 21 वर्षीय ऋषि कुशवाहा ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ऋषि तीन बहनों के इकलौते भाई थे जिनकी मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस हादसे की वजह लोगों द्वारा बताई गई की यश प्रजापति तेज रफ़्तार से बाइक चला रहे थे जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।

यह भी पढ़ें- Youtuber bike accident uk14 vlogs: भयावह बाइक हादसे में चली गई यूट्यूबर की जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!