Uttarakhand heli helicopter service : उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, यात्रियों का सफर होगा आसान…..
Uttarakhand heli helicopter service : उत्तराखंड में जल्द ही बागेश्वर नैनीताल ,मसूरी ,हरिद्वार के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं। दरअसल इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों का सफर अधिक सुगम और तेज होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि इन हवाई मार्गों के जुड़ने से प्रदेश के दूर दराज इलाकों में पर्यटन और आवागमन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। इसके अलावा इन प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने से राज्य में पर्यटन को एक नई गति मिलेगी और विशेष कर पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा करने वाले यात्रियों को लंबे सफर से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Kedarnath by-election holiday rudraprayag: केदारनाथ उपचुनाव रूद्रप्रयाग अवकाश घोषित
nainital mussoorie Bageshwar haridwar helicopter service बता दें बीते 7 नवंबर को देहरादून से उत्तरकाशी के जोशियाडा और चमोली जिले के गौचर के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया गया था वहीं अब नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत राज्य के चार प्रमुख शहरों बागेश्वर नैनीताल मसूरी और हरिद्वार को हेली सेवाओं से जोड़ने की योजना बनाई है जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। यूकाड़ा का मानना है कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में हेली सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी बेहद फायदा होगा। बताया जा रहा है कि यह सभी हेली सेवाएं प्राइवेट ऑपरेटर के जरिए संचालित की जाएगी जिसके लिए 18 हेलीपोर्ट के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें से 10 हेलीपोर्ट तैयार होने के बाद हेली सेवाएं भी शुरू की जा चुकी है और वर्तमान में देहरादून से पंतनगर, चंपावत, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, गौचर, जोशियाड़ा, चिन्यालीसौड़, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ से पंतनगर के बीच शुरू हुई हवाई सेवा सफर होगा मात्र 50 मिनट में, जानें किराया…….
uttarakhand heli service news बता दे यूकाडा की ओर से सबसे पहले बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी जिसके लिए हेलीपैड का निर्माण करने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। देहरादून से बागेश्वर के बीच हेली सेवा का संचालन प्राइवेट कंपनी पवन हंस की ओर से किया जाएगा इसके अलावा देहरादून से नैनीताल के लिए हेली सेवाओं को शुरू करने के लिए हेलीपैड का निर्माण करने के लिए भूमि चयनित के साथ ही ऑपरेटर का भी चयन कर लिया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिक ने बताया कि उत्तराखंड में वर्ष भर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है जिसके लिए प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।