Dehradun to Nepal Flight: राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू, प्रति यात्री शुल्क हुआ निर्धारित…
Dehradun to Nepal Flight: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक के लिए सीधी हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है। इस हवाई सेवा के जरिए देहरादून और नेपाल के बीच की दूरी कम होगी जिससे यात्रियों को यात्रा करने में मदद मिलेगी साथ ही यात्रियों को लंबी सड़कों और ट्रेनों की यात्रा से मुक्ति मिलेगी। यह कदम विशेष कर उत्तराखंड के यात्रियों के लिए उठाया गया है जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को सुगम बनाने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस यात्रा के लिए प्रति यात्री शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun to Kathmandu Flight: देहरादून से काठमांडू के लिए जल्द उड़ान भरेंगे विमान
dehradun to Kathmandu Flight बता दें राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू तक सीधी हवाई सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसके चलते अब जल्द ही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू करने वाली है। जिसका संचालन डीजीसीए की मंजूरी के बाद किया जाएगा। इसके लिए प्रति यात्री 2500 से 4000 रुपए तक किराया निर्धारित किया गया है। दरअसल यूकाडा ने देहरादून से नेपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे जिसमें कई कंपनियों ने आवेदन किया लेकिन एयर एक्सप्रेस लिमिटेड से 180 सीट क्षमता वाले विमान के लिए प्रति यात्री किराया 5500 दिया गया था। जिसके चलते सबसे कम रेट होने पर यूकाडा ने हवाई सेवा के लिए एयर इंडिया का चयन किया। जिसमें 25% बुकिंग करने पर किराया ₹2500 प्रति यात्री रखा गया है वहीं शेष 25% सीट का किराया ₹4000 निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Kullu Manali flight: उत्तराखंड से हिमाचल के लिए 18 जून से शुरू होगी फ्लाइट..