Uttarakhand airforce Officer accident: परिवार के साथ अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे एयरफोर्स ऑफिसर गुलाब सिंह नेगी, मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के थे रहने वाले, परिवार में मचा कोहराम….
बीते रोज राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर सुमेरपुर में हुए सड़क हादसे में काल का ग्रास बनने वाले मृतकों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में भारतीय एयरफोर्स के एक अधिकारी गुलाब सिंह नेगी भी शामिल हैं। बताया गया है कि एयरफोर्स अधिकारी गुलाब सिंह नेगी अपने परिवार के साथ कार से गुजरात के कच्छ-भुज जा रहे थे। कार में उनके अतिरिक्त पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और एक 10 साल की बेटी सवार थी। इसी दौरान जैसे ही कार नेशनल हाईवे 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के करीब उनकी कार के सामने अचानक एक आवारा जानवर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई और सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे भीषण टक्कर मार दी।
(Uttarakhand airforce Officer accident) यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में उत्तराखण्ड के चार लोगों की मौके पर ही मौत, एयरफोर्स ऑफिसर और उसके परिवार के रूप में हुई शिनाख्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिस कारण सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को कार से मृतकों के शवों को निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार को काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। अभी तक मिली जानकारी के मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण तहसील क्षेत्र के रणगांव निवासी गुलाब सिंह नेगी भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी तैनाती गुजरात के कच्छ-भुज में थी। बीते रोज कार में सवार होकर वह ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी है। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Uttarakhand airforce Officer accident)