भीषण सड़क हादसे में उत्तराखण्ड के चार लोगों की मौके पर ही मौत, एयरफोर्स ऑफिसर और उसके परिवार के रूप में हुई शिनाख्त
By
Sirohi car accident uttarakhand: भयावह सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत, मूल रूप से उत्तराखण्ड के रहने वाले थे सभी मृतक…
राजस्थान के सिरोही से एक भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत होने से कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि सभी मृतक उत्तराखण्ड के रहने वाले थे। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतकों में एयरफोर्स ऑफिसर और उसके परिवार के सदस्य शामिल थे। जिनकी पहचान एयरफोर्स ऑफिसर गुलाब सिंह नेगी, पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और एयरफोर्स ऑफिसर गुलाब की 10 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
(Sirohi car accident uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों में घर आए ITBP जवान ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले 4 लोग एक कार में सवार होकर शुक्रवार को सिरोही की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे भीषण टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार के परखच्चे ही उड़ गए। इस भयावह हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई और हादसे के बाद काफी समय तक यातायात भी बाधित रहा।
(Sirohi car accident uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बीच सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, 30 यात्री थे सवार, ड्राइवर गिरफ्तार
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
