Akshay Badhani Chamoli: बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं अक्षय, जूनियर कैमिस्ट एवं सीनियर असिस्टेंट की परीक्षा भी कर चुके हैं उत्तीर्ण….
Akshay Badhani Chamoli
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन एफसीआई यानी भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के जबरकोट कुलसारी गांव के रहने वाले अक्षय बधानी की, जो भारतीय खाद्य निगम के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अंतिम रूप से उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के भावेश जोशी ने उत्तीर्ण की UGC NET JRF और U-SET परीक्षा….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अक्षय बधानी ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार चमोली जिले के गौचर क्षेत्र में रहता है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय गौचर से प्राप्त करने के उपरांत हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से स्नातक तथा उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान विषय में परास्नातक (एमएससी) की डिग्री हासिल की। उनके पिता केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त हैं। आपको बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे अक्षय जूनियर कैमिस्ट एवं सीनियर असिस्टेंट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। हालांकि इन दोनों ही पदों के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है। उन्हें उम्मीद है कि इन पदों पर भी उनका अंतिम चयन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के अजीत सिंह नेगी ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान…