Uttarakhand school Rain Alert: पिथौरागढ़, चम्पावत जिले में कल 15 सितंबर, तो रूद्रप्रयाग जिले में 15 एवं 16 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारियों ने लिया फैसला…
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की आंशका को देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों अलर्ट मोड पर आ गए हैं। एहतियातन तौर पर पिथौरागढ़, चंपावत और रूद्रप्रयाग जिले में सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जिलाधिकारियों द्वारा जारी कर दिए गए हैं। बताया गया है कि रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जहां जिले के सभी शासकीय अशासकीय निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों आगामी को 15 व 16 सितंबर को बंद रखने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए हैं।
(Uttarakhand school Rain Alert)
वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ जिले के जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने 15 सितंबर को जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अतिरिक्त चम्पावत जिले के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। तीनों ही जिलों में समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है।
(Uttarakhand school Rain Alert)