Lohaghat Pithoragarh bypass news : पिथौरागढ़ और लोहाघाट मे टनल से होकर गुजरेगा बाईपास, ऑल वेदर रोड से होगा यात्रियों को फायदा…
Lohaghat Pithoragarh bypass news : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए नई टनल के माध्यम से सड़क पर बाईपास का निर्माण किया जाएगा जिससे सभी यात्रियों को लाभ मिलेगा साथ ही कम समय में यातायात करने में आसानी होगी। टनल निर्माण के बाद इन इलाकों में यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। सरकार इस परियोजना को जल्द ही पूरा करने की दिशा में काम कर रही है इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है ताकि कनेक्टिविटी के माध्यम से पर्यटन को तीव्र गति मिल सके।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani road news: क्वारब में खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू
All weather road bypass news बता दें पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के लोहाघाट मे ऑल वेदर सड़क में बाईपास टनल से होकर गुजरने वाला है जिसके चलते टनल के निर्माण से इन दो शहरों में करीब 2372 से अधिक दुकान व मकान टूटने से बच जाएंगे जिससे बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। दरअसल इस NH मे पिथौरागढ में 14.21 किलोमीटर लंबा बाईपास और एंचोली से जाजरदेवल पुलिस चौकी तक बनाया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र में 2.4 किलोमीटर लंबा बाईपास टनल से होकर गुजरेगा। जिसमें पहले टनल की लंबाई 1.79 किलोमीटर होगी जबकि दूसरे टनल की लंबाई 0.69 km रहेगी।
यह भी पढ़ें- चम्पावत: कुमाऊंनी शैली में नजर आएगा कलैक्ट्रेट जिलाधिकारी परिसर बन रहा आकर्षण का केंद्र
lohaghat Champawat bypass all weather road बताया जा रहा है कि लोहाघाट में देवराडी बैंड से पाटन पाटनी तक 6.36 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा। वहाँ पर भी दो टनलों का निर्माण किया जाएगा जिसमें पहले टनल की लंबाई 1.49 होगी जबकि दूसरी टनल की लंबाई 0.65 किलोमीटर लंबी होगी। बताते चले वर्ष 2022 में इन दोनों शहरों में बाईपास निर्माण में अधिक संख्या में पेड़ों के आने से एनजीटी ने NH को दोबारा सर्वे के आदेश दिए थे। जबकि नए सर्वे में पिथौरागढ़ और लोहाघाट मे बाईपास की लंबाई पहले की तुलना में तीन किलोमीटर कम होने वाली है। लोहाघाट व पिथौरागढ़ में बाईपास बन जाने से ऑल वेदर सड़क मे टनकपुर व धारचूला मुनस्यारी थल झूलाघाट की तरफ आवाजाही करने वाले वाहनों के साथ चंपावत पिथौरागढ़ जनपद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Good news: चंपावत पहला वैली ब्रिज बनकर तैयार बनेगा टनकपुर पिथौरागढ़ NH का विकल्प