Uttarakhand Garima Joshi: द्वाराहाट की गरिमा जोशी ने फिर किया एक बार प्रदेश को गौरवान्वित इटली में जीते कस्य और रजत पदक
उत्तराखंड की बेटियां हमेशा ही प्रदेश को गौरवान्वित करते आई हैं, इसी कड़ी में प्रदेश की गरिमा जोशी के नाम भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं। अभी फिर मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट की गरिमा जोशी ने इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में रजत और कांस्य पदक अपने नाम कर समूचे उत्तराखंड को गौरवशाली पल दिया है। बता दे की गरिमा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत और डिस्क थ्रो में कांस्य पदक जीता है और गरिमा के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि तो यह है कि इटली में पदक जीतने के बाद अब एशियाई खेलों के लिए भी उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है।(Uttarakhand Garima Joshi)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: DIT की छात्रा अवंतिका का 1.25 करोड़ रुपए के पैकेज पर अमेजॉन में चयन
मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के छतगुल्ला निवासी धाविका गरिमा जोशी के इटली में भाला फेंक और डिस्क थ्रो में रजत और कांस्य पदक जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक अपने नाम कर चुकी गरिमा 31 मई 2018 को बेंगलुरु में अभ्यास के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई थी। जिसमें उनके रीड की हड्डी टूट गई थी और उसके बाद वह व्हीलचेयर पर आ गई लेकिन पहाड़ की बेटी के बुलंद हौसले फिर भी नहीं डगमगाए और व्हीलचेयर पर ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी देकर कई पदक अपने नाम कर लिए।यह भी पढ़िए: उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित पल शूटिंग चैंपियनशिप में बच्चों समेत मां ने भी जीते पदक