Almora Haldwani Helicopter Service: हल्द्वानी अल्मोड़ा – देहरादून के बीच की दूरियां सिमटकर हो जाएंगी कम अप्रैल माह में ही शुरू होगी हेली सेवा
पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड उड्डयन प्राधिकरण द्वारा इसके लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। देहरादून से पिथौरागढ़ के बाद अब हल्द्वानी से अल्मोड़ा का सफर भी हेली सेवा की सहायता से आसान बनने जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड उड्डयन प्राधिकरण ने हल्द्वानी से अल्मोड़ा तथा अल्मोड़ा से देहरादून के लिए हेली सेवा को शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही इसके लिए समय तथा किराया भी घोषित कर दिया जाएगा। बताते चलें कि जहां मोटर मार्ग द्वारा हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता वही अब हेली सेवा के शुरू होने पर यह सफर मात्र 1 घंटे की दूरी का हो जाएगा। इसके लिए उड्डयन विभाग द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: IRCTC ने चार धाम यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए निकाला शानदार पैकेज
हल्द्वानी से अल्मोड़ा की दूरी 90 किलोमीटर है यदि किसी को आपातकालीन सेवा में हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाना हो तो उसे 3 घंटे का समय लगता है ।जाम आदि की समस्या होने पर इससे अधिक समय भी लग सकता है लेकिन हेली सेवा से यह सफर मात्र 1 घंटे में तय कर लिया जाएगा। इसके साथ ही अल्मोड़ा के निकट स्थित जागेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी हेली सेवा से काफी लाभ मिलेगा। बता दें कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ तथा देहरादून के लिए हवाई सेवा का एक ही ट्रैक होगा। यूकाडा अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी में हेलीपैड सेवा का एक ही ट्रैक बनाया गया है दूसरा ट्रैक इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बनाया है। बताते चलें कि अल्मोड़ा से देहरादून के लिए हेली सेवा इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। देहरादून से आने वाला हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा के बाद पिथौरागढ़ जाएगा। यूकाडा अधिकारियों के अनुसार हल्द्वानी अल्मोड़ा हेली सेवा भी इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।(Almora Haldwani Helicopter Service)
यह भी पढ़िए: GOOD NEWS:अल्मोड़ा से देहरादून पिथौरागढ़ का सफर होगा आसान, हेली सेवा ट्रायल रहा सफल
👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें