मुख्यमंत्री धामी ने दी खुशखबरी, बोले टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत हुई 29 करोड़ रुपए की धनराशि, अब अल्मोड़ा पौड़ी (Almora Pauri Train) रेलवे लाइन पर गंभीरता से विचार कर रही है सरकार….
बीते दिनों अपने अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पहाड़ के वाशिंदों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं पहाड़ पर बिछने वाली रेलवे लाइन की, जहां एक ओर राज्य के गढ़वाल मंडल में कुछ ही वर्षों में पहाड़ तक रेल यात्रा का सपना हकीकत में बदलने जा रहा है वहीं अब कुमाऊं मंडल के वाशिंदों के लिए भी सुखद खबर सामने आ रही है। बीते रोज अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जहां एक ओर वर्षों से लंबित टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन की दिशा में केन्द्र सरकार ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं और इसके लिए 29 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है वहीं अल्मोड़ा और पौड़ी को रेलवे (Almora Pauri Train) लाइन से जोड़ने पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के इन 6 जगहों पर बनेगा हेलीपोर्ट, देखिए जारी हुआ बजट
इससे न केवल कुमाऊं से गढ़वाल की दूरी काफी कम हो जाएगी बल्कि पहाड़ के वाशिंदों को भी पहाड़ में ही रेल यात्रा का सुखद अनुभव प्राप्त हो सकेगा। इतना ही नहीं पर्यटन को बढ़ावा देने में ये प्रस्तावित रेलवे लाइनें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी बीते दिनों हवालबाग में आजीविका महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी दूरदर्शिता से पहाड़ में विकास का खाका खींच लिया है, कुछ ही वर्षों में सरकार की यह प्रस्तावित योजनाएं धरातल पर भी उतर जाएगी। सरकार पहाड़ में सुख-सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में जहां आल वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है वहीं वर्षों से लंबित टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन और प्रस्तावित अल्मोड़ा पौड़ी रेलवे लाइन का सपना भी जल्द ही साकार हो जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार प्रदेश के सभी बड़े शहरों को हेली सेवा से जोड़ने के लिए भी प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- अब राजधानी दूर नहीं, हेलीपैड तैयार, अल्मोड़ा से देहरादून के बीच जल्द शुरू होगी हेली सेवा